Search

गिरिडीह : टेम्पो को टक्कर मारने के बाद स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे 12 बच्चे

बेंगाबाद के पास घटना, टेम्पो पर सवार दो लोग घायल

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर डोमापहाड़ी के समीप मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से एक स्कूल वैन और टेम्पो में टक्कर हो गई. टेम्पो को टक्कर को मारने के बाद स्कूल वैन सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में स्कूल वैन पर सवार करीब एक दर्जन  बच्चे बाल-बाल बच गए. जबकि टेम्पो चालक और उस पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कूल वैन बनहत्ती स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल से बच्चों को लेकर बेंगाबाद की ओर से जा रही थी. हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला. बताया गया कि कुछ बच्चों को मामूली चोट पहुंची है. घटना के बाद वैन का चालक फरार हो गया. ग्रामीणों के सह्योग से टेम्पो सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, स्कूल वैन में बैठे बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. घायलों में कर्णपुरा पंचायत के हड़वाडीह निवासी मनोज रजक और ऑटो चालक बनहत्ती निवासी मो अयूब शामिल हैं. बेंगाबाद थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन तेज रफ्तार से जा रही थी. धुंध के कारण चालक को सामने से आ रहा टेम्पो दिखाई नहीं पड़ा और टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-drunk-youths-created-havoc-in-putki-market-chased-away-by-police/">धनबाद

: पुटकी बाजार में नशे में युवकों का उत्पात, पुलिस ने खदेड़ा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp